मानवता की सेवा सबसे बड़ा धर्म है: रतिभान वर्मा | New India Times

हाशिम अंसारी, सीतापुर ( यूपी ), NIT; ​मानवता की सेवा सबसे बड़ा धर्म है: रतिभान वर्मा | New India Timesकिसी गरीब और जरुरतमंद की मदद करना सबसे बड़ा मानवता और पुण्य का कार्य है। उक्त विचार उप जिलाधिकारी रतिभान वर्मा ने नगरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लहरपुर में समाजसेवी संस्था सद्भावना मंच और राष्ट्रीय स्वास्थ्य संविदा कर्मचारी संघ के संयुक्त प्रयास से गंभीर रोग से पीड़ित बालिका आरती निगम को ₹13000 की नगद सहायता प्रदान करते हुए रखी।​मानवता की सेवा सबसे बड़ा धर्म है: रतिभान वर्मा | New India Timesउप जिलाधिकारी रतिभान वर्मा ने कहा कि सबसे बड़ा धर्म मानवता की सेवा करना है। समाज सेवी संस्था सद्भावना मंच तथा संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ बधाई के पात्र हैं कि समय समय पर वह जन कल्याणकारी गतिविधियों में सक्रिय योगदान करने के लिए आगे आते हैं। इस मौके पर कार्यक्रम के संयोजक डॉक्टर सैय्यद राशिद अली ने अतिथियों का स्वागत किया। सद्भावना मंच के अध्यक्ष राजेश्वर रस्तोगी तथा लहरपुर सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष रियाज अहमद बबलू ने अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि सरकार की ओर से बहुत सी जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित हैं, लेकिन समाज सेवी संस्थाओं द्वारा कस्बे में ईद मिलन, होली मिलन, साहित्यिक कार्यक्रम एवं गरीब और बेसहारा लड़कियों की शादी तथा गंभीर बीमारियों में इलाज एवं मदद के लिए आगे आती रही हैं। जिससे आपसी भाईचारा मजबूत होता है और देश की एकता और अखंडता को मजबूती मिलती है।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी रतिभान वर्मा ने गंभीर बीमारी से ग्रस्त बालिका कुमारी आरती निगम पुत्र जीवनलाल निगम निवासी मीरान टोला लहरपुर को 13000 की सहायता प्रदान की। इस मौके पर सैय्यद खालिद अली, राम लखन जायसवाल, नीलू शुक्ला, डॉक्टर सैयद तलत जहाँ, जेड० आर० रहमानी एडवोकेट, हिंदी साहित्य परिषद के अध्यक्ष संतोष कश्यप, अविनाश दीक्षित, सलाहुद्दीन गौरी, वसीम अंसारी आदि मौजूद रहे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading