मंडी परिसर में आज होगा विधायक कप कबड्डी टूर्नामेंट का शुभारंभ,<br>देवरी एवं केसली क्षेत्र की बालक एवं बालिका वर्ग की लगभग 100 टीमें लेंगी भाग | New India Times

राकेश यादव, देवरी/सागर (मप्र), NIT:

मंडी परिसर में आज होगा विधायक कप कबड्डी टूर्नामेंट का शुभारंभ,<br>देवरी एवं केसली क्षेत्र की बालक एवं बालिका वर्ग की लगभग 100 टीमें लेंगी भाग | New India Times

खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित विधायक कप कबड्डी टूर्नामेन्ट का 5 वॉ भव्य शुभारंभ आज से देवरी मण्डी परिसर में होगा। प्रतियोगिता में देवरी एवं केसली विकासखण्ड की बालक एवं बालिका वर्ग की लगभग 100 टीमें शिरकत कर रही है।

कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक हर्ष यादव के करकमलों से फीता काटकर एवं दीप प्रज्जवलन कर किया जाएगा। 07 से 11 अगस्त 2023 चलने वाले विधायक कप कब्बड्डी खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें विधानसभा क्षेत्र देवरी और केसली के नगरीय, ग्रामीण क्षेत्र की बालक और बालिका खिलाड़ियो की टीमें सम्मलित होगी।

प्रतियोगिता के संबंध में विधायक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधायक कप कब्बड्डी खेल प्रतियोगिता में आयु का कोई बंधन नहीं है, विधायक कप खेल प्रतियोगिता का उद्देश्य खेल गतिविधियों के व्यापक प्रचार प्रसार एवं खेलों में जन प्रतिनिधियों के माध्यम से युवाओं को सहभागी बनाने के लिये वर्ष 2023-24 में पूर्वानुसार देवरी विधानसभा में खिलाड़ियो को खेलों में आगे बढ़ाने के लिये, विधायक हर्ष यादव युवा बालक बालिका खिलाड़ियो के लिये विधायक कप कबड्डी खेल प्रतियोगिता का आयोजन कर रहे है। जिसमें विधानसभा के बहुत से होनहार खिलाड़ियो को अपने खेल का प्रदर्शन करने अवसर मिलेगा, प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये खिलाड़ी (बालक/बालिका) को विधानसभा देवरी का निवासी होना अनिवार्य है, बालक वर्ग में नगरीय क्षेत्र के खिलाड़ी स्थानीय वार्ड, और ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ी स्थानीय ग्राम पंचायत टीम से ही खेल प्रतियोगिता में भाग लेना एवं टीम का पंजीकरण कराना अनिवार्य है, विधायक कप कब्बड्डी खेल प्रतियोगिता में भाग लेने वाली प्रत्येक बालक और बालिका टीम को ष्टी-शर्ट, मेडल, प्रमाण-पत्रष् माननीय विधायक महोदय द्वारा प्रदाय की जायेगी, एवं विधायक कप विजेता टीम को 21000, उपविजेता टीम 11000, और तीसरे स्थान टीम को 5100 रूपये, ट्राफी, मेडल, प्रमाण-पत्र दिये जायेंगें। विधायक कप कबड्डी खेल प्रतियोगिता में भाग लेने और अपनी टीम के पंजीकरण हेतु खेल और युवा कल्याण विभाग देवरी और केसली विकासखंड समन्वयक से सम्पर्क कर सकते हैं।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading