विवेक जैन, बागपत (यूपी), NIT:
समाजवादी पार्टी कार्यालय बागपत में मासिक बैठक व छोटे लोहिया तथा समाजवाद के प्रेरणा स्रोत स्वर्गीय जनेश्वर मिश्र की जयंती पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर जिला अध्यक्ष रविन्द्र देव यादव व सपा वरिष्ठ नेता एवं जिला पंचायत सदस्य संजय डीलर ने कहा कि जनेश्वर मिश्र के पद चिन्ह पर चलकर ही समाजवाद लाया जा सकता है और गरीब, पीड़ित तथा शोषित समाज को न्याय दिलाया जा सकता है। सपा के वरिष्ठ नेता डा शकील अहमद व जिला महासचिव हाजी निजात खान ने कहा कि आगामी 9 अगस्त को पूरे जनपद में जगह-जगह जन पंचायत का आयोजन किया जाएगा, जिसमें अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री काल में जनता की भलाई ओर विकास के लिए किए गए कार्यों को जनता को अवगत कराया जाएगा। साथ ही क्षेत्र की क्या-क्या समस्या है, उन्हें चिन्हित कर नोट किया जायेगा।
आगामी 30 अगस्त को सपा कार्यकर्ताओ द्वारा डीएम बागपत को ज्ञापन दिया जायेगा। सपा नेता राजपाल शर्मा ने आह्वान किया कि 2024 के लोकसभा चुनाव में गठबंधन की जीत के लिए सभी जी जान से जुट जाये। गोष्ठी में डा जितेन्द्र यादव, सुरेन्द्र राठी, इस्लाम प्रधान, हरेंद्र शर्मा, महबूब मलिक, नफीस सिद्दीकी, राजेंद्र यादव, कृष्णपाल प्रधानाचार्य, डा तरुण यादव, नदीम अल्वी, सलीम त्यागी, बब्बू सिद्दीकी, जगपाल यादव खेकड़ा, मेहंदी हसन,परवेज मलिक, इरशाद मलिक, संजीव पंवार, नौशाद अली, नोमीराम कश्यप, बलबीर सिंह, सनाउल्ला प्रधान आदि ने विचार रखे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.