जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पर्यावरण समिति एवं गंगा समिति की समीक्षा बैठक | New India Times

मुबारक अली, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर (यूपी), NIT:

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पर्यावरण समिति एवं गंगा समिति की समीक्षा बैठक | New India Times

जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में ज़िला पर्यावरण समिति एवं गंगा समिति की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों के दिये गये वृक्षारोपण लक्ष्य के सम्बन्ध में जानकारी ली। उन्होंने समस्त विभागों के अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि वृक्षारोपण के लिए दिये गये लक्ष्यों को ससमय पूर्ण करना सुनिश्चित करें।

साथ ही उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण उपरान्त जियोटैगिंग अवश्यं करायें।

जिलाधिकारी ने गंगा किनारे स्थित सभी 12 गावों में समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए।

नगर आयुक्त सन्तोष कुमार शर्मा ने उपहार उपवन के सम्बन्ध में भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उपहार उपवन में विशेष अवसर पर पौधारोपण कर सकते हैं जिसका संरक्षण नगर निगम द्वारा किया जायेगा। उन्होंने बताया कि पौधारोपण करने वाले अपने वृक्ष के साथ कस्टमाइज्ड नेम प्लेट भी लगवा सकते हैं।

पर्यावरण समिति के बैठक के अन्तर्गत जिलाधिकारी ने ठोस अपशिष्ट का निस्तारण, प्लास्टिक वेस्ट का निस्तारण, ई-वेस्ट का निस्तारण एवं जैव चिक्तिसा वेस्ट का निस्तारण आदि के सम्बन्ध में समीक्षा की।

जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि बेहतर अंतर्विभागीय समन्वय स्थापित करते हुए शासनादेश के अनुसार दिए गए दायित्वों को पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि किए गए कार्यों का विवरण एवं फोटोग्राफ प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुत किया जाए, जिससे कार्यों की गहनता पूर्वक समीक्षा की जा सके।

ग्रामों में गठित समितियों को और अधिक सक्रिय किये जाने के भी जिलाधिकारी ने निर्देश दिए।

एमआरएफ सेन्टर तिलहर, कटरा व खुदागंज पर कूड़ा कलेक्शन के सम्बन्ध में आरआई द्वारा जानकारी उपलब्ध न कराने के कारण अधिशासी अधिकारी, तिलहर का जवाब तलब करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये।

उन्होंने निर्देशित करते हुये कहा कि नये ईओ नगर क्षेत्र में संचालित एमआरएफ सेन्टर के संचालन प्रक्रिया को समझें।

जिलाधिकारी ने कांट क्षेत्र में रोड साइड अतिक्रमण व गंदगी को लेकर कड़ी नाराज़गी व्यक्त करते हुये अतिक्रमण हटाने के सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने ई-वेस्ट निस्तारण न करने वाले यूनिटों का टीम बना कर चिन्हीकरण करने के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा, डीएफओ प्रखर गुप्ता सहित सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading