सांसद हिना गावित ने रखी आदिवासी अंचल में विकास कार्ये की शिलान्यास | New India Times

अब्दुल वहीद काकर, धुले (महाराष्ट्र), NIT; ​सांसद हिना गावित ने रखी आदिवासी अंचल में विकास कार्ये की शिलान्यास | New India Times

 उज्वला गैस योजना का वितरण, बिजली उप केंद्र की आधारशिला, ग्राम पंचायत भवन का भूमि पूजन 

दिन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत नए विद्युतीकृत क्षेत्रों व उसके आस-पास पूर्व में विद्युतीकृत गांवों में बिजली की सुविधा से वंचित आवासों को घरेलू बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराने के लिए शिरपुर तहसील क्षेत्र के रोहणी गांव में नंदुरबार लोकसभा क्षेत्र की सांसद हिना गावित के हाथों बिजली उप केंद्र 33/11 का शिलान्यास किया गया तथा  प्रधानमंत्री उज्वला योजना के तहत 85 बीपीएल परिवारों को निःशुल्क गैस सिलेंडर, चूल्हे कनेक्शन जारी कर लाभान्वित किया गया। ​सांसद हिना गावित ने रखी आदिवासी अंचल में विकास कार्ये की शिलान्यास | New India Timesइस मौके पर रोहणी ग्राम पंचायत भवन का आधुनिकीकरण कार्ये का भूमि पूजन तथा महिलाओं को सिलाई मशीन समारोह में वितरित की गई। इस दौरान प्रमुख अतिथियों के रूप में भजपा जिला अध्यक्ष बबनराव चौधरी, भाजपा तालुका अध्यक्ष राहुल रंधे, डॉ जितेंद्र ठाकूर, विद्युत मंडल कार्यकारी अभियंता ठाकूर, उप कार्यकारी अभियंता नेमाडे, पंचायत समिती सदस्य रेहमान, पावरा बालकिशन, गोमतीबाई, पावरा, पूर्व जिला परिषद सदस्य वसंत पावरा, पूर्व पंचायत समिती सभापती रतन पावरा, नगरसेवक रोहित रंधे, पूर्व पस सदस्य कन्हैयादादा पावरा, रामदास कोळी, उपाध्यक्ष मिलिंद पाटिल, चिटणीस चंद्रकांत पाटिल, तोंदे सरपंच महेश चौधरी, डॉ आनद पावरा, सुकदेव कोळी, अशोक पाटिल, श्री परदेशी निलेश, महाजन शेखर माळी, गॅस एजन्सी के कल्याण पाटिल, नरेंद्र मराठे आदि उपस्थित रहे।​सांसद हिना गावित ने रखी आदिवासी अंचल में विकास कार्ये की शिलान्यास | New India Timesसांसद डॉक्टर हिना गावित ने संबोधित करते हुए कहा कि आदिवासी बहुल क्षेत्र रोहिणी गांव को दत्तक लेकर सालों पहले स्व. कर्मवीर व्यंकटराव आण्णा रणधीर ने बिजली आपूर्ति श्रृंखला का प्रथम बिजली का खम्बा  लगवाया था। आज भी उनके वंशज आदिवासी बहुल इलाकों में शासकीय योजनाओं से आदिवासियों को लाभान्वित कर रहे हैं। इसलिए मान्यवारों को उनका आभार व्यक्त करना चाहिए । राहुल रंधे आदिवासी समुदाय की समस्याओं का पाठ पुरावा करते रहते हैं।

भजपा तहसील अध्यक्ष राहुले रंधे ने इस दौरान सांसद हिना गावित का आभार व्यक्त किया और कहा कि  कोडीद विद्युत उपकेंद्र को भी सांसद हिना गावित के प्रयासों से मंजूरी प्रदान हुई है। अभी तक शिरपुर तहसील क्षेत्र के आदिवासी बहुल इलाकों में सांसद गावित की निधि से 100 करोड़ रुपये से भी अधिक रूपयों का विकास कार्य पूर्ण किया गया है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading