बहराइच जिला में सरयू नदी का कहर जारी, कई गांवों में अभी तक नहीं पहुंची कोई राहत सामग्री, शासन प्रशासन के दावे साबित हो रहे हैं खोखले | New India Times

फराज अंसारी, बहराइच ( यूपी ), NIT; ​
बहराइच जिला में सरयू नदी का कहर जारी, कई गांवों में अभी तक नहीं पहुंची कोई राहत सामग्री, शासन प्रशासन के दावे साबित हो रहे हैं खोखले | New India Timesउत्तर प्रदेश में कई जिले बाढ से बुरी तरह से प्रभावित हैं। पूर्व उत्तर प्रदेश के बहराइच, सिद्धार्थ नगर, गोरखपुर, बलरामपुर आदि जिलों में बाढ़ न कहर बरपा रखा है।​बहराइच जिला में सरयू नदी का कहर जारी, कई गांवों में अभी तक नहीं पहुंची कोई राहत सामग्री, शासन प्रशासन के दावे साबित हो रहे हैं खोखले | New India Timesबहराइच जिला के नानपारा तहसील के अन्तर्गत शिवपुर व्लाक में प्रशासन के दावे बिल्कुल खोखले साबित हो रहे हैं। बाढ़ के कहर का दर्द झेल रहे गांव वासीयों के अत्यधिक घर नदी के कटाव में कट गये हैं लेकिन प्रशासन राहत के नाम पर मूक बधिर बना हुआ है। माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी एवं स्थानीय मंत्री अनुपमा जायसवाल महोदया के सख्त निर्देश के बाद भी प्रशासन पीड़ितों तक राहत नहीं पहुंच पाए रही है। शिवपुर विकास खंड में बल्दूपुरवा चमारनपुरवा की हकीकत यह है कि पुरा गांव सरयू नदी से तीनों तरफ से घिरा हुआ है, मात्र एक ही तरफ से शिवपुर को निकला जा सकता है, वह भी पूरी तरह बह गया है। ​
बहराइच जिला में सरयू नदी का कहर जारी, कई गांवों में अभी तक नहीं पहुंची कोई राहत सामग्री, शासन प्रशासन के दावे साबित हो रहे हैं खोखले | New India Timesलोगों का निकलना मुश्किल है। घरों में कमर के ऊपर पानी भरा हुआ है और बहुतों के मकान भी गिर गए हैं पर यहां कोई राहत सामग्री नहीं पहुंची है,  ऊपर से बारिश भी हो रही है। प्रशासन की तरफ से अभी तक पॉलीथीन की भी व्यवस्था नहीं हो पायी है कि जिसे ओढ़कर कम से कम ऊपर की बारिश से तो लोग बच सकें। मीडिया के बार बार खबर दिखाने के बाद परसों सुबह नाव से पूरी भाजी भिजवाया गया था, जो कि कुछ लोगों को ही मिल पाया सबको वह भी नसीब नहीं हुआ। गांव की जनता राहत के इन्तजार में बैठी है यह लोग शिवपुर तक पहुंच नहीं सकते हैं इसलिए गांव पर ही बैठ कर प्रशासन की व्यवस्था व अधिकारियों के दावे को कोस रही हैं।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading