रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:
थांदला सरकारें दो आलम के प्यारी नवासे हजरत इमाम हसन हुसैन की शहादत के मौके पर पीर साहब गली नूरी गार्डन में लंगर का आयोजन हुआ वैसे तो 10 दिनों से मस्जिद में तकरीर का दौर चल रहा है हर गली मोहल्ले में पिछले 7 दिनों से शरबत हलीम का प्रोग्राम भी चल रहा है मोहर्रम की 7 तारीख को भी इसी प्रकार लंगर का प्रोग्राम हुआ जिसमें बड़ी संख्या में बच्चे बूढ़े नौजवान ने लंगर का लुत्फ उठाया एवं इमाम हसन हुसैन को याद किया।
मौलाना इस्माइल कादरी साहब ने फातिहा पढ़ी एवं अपनी तकरीर में बताया कि इमाम हसन हुसैन सिर्फ मुसलमानों की रहनुमा बनकर नहीं आए थे हजरत इमाम हसन हुसैन पूरी दुनिया के रहनुमा बनकर आए थे एवं उन्होंने दूनिया में यह पैगाम दिया कि दुनिया में प्रेम मोहब्बत हो भाईचारा हो सभी मिलजुल कर रहे पूरी दुनिया में सुख शांति हो यह पैगाम दिया था।
आज हमें भी उनकी राह पर चलते हुए सभी को भाईचारा के साथ रहना चाहिए मौलाना इस्माइल कादरी साहब ने फातिहा पढ़ी एवं भारत में सुख शांति हो भाईचारा हो ओर रहमतों वाली बारिश हो ऐसी दुवाएं खेर की इस मौके पर हाजी अब्दुल हक हाजी शाहिद निजामी डॉक्टर शाहरुख खान, पत्रकार कादर शेख, पत्रकार इमरान खान, कुद्दुश शैख, करीम शेख, वसीम शैख, रजा शेख, अल्फेज खान, रहुफ शेख, साजिद शेख, पूर्व पार्षद अफसाना बी शेख, शेर बानो खाला, हज्जानी नजमा बी, हजानी मोहम्मदी बी हज्जनी काली बी, अब्दुल जहूर, मुन्ना भाई हज्जानि मेहसर बी, हसन निजामी, अहमदी बानो, सिद्दीक खान मुजू शैख, आदि मौजूद थे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.