रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:
अक्सर कहा जाता है कि मेहनत इतनी खामोशी से करो की कामयाबी शोर मचा दे।
इसी वाक्य को चरितार्थ करते हुए रोटरी क्लब अपना मेघनगर के पुर्व अध्यक्ष हितेन्द्र खतेडिया एवं सचिव मयंक रांका सत्र 2022-23 ने अपने कार्यकाल में अनेक सेवा प्रोजेक्ट के कार्य इतनी सफलता पूर्वक एवं शालीनता के साथ किये की आज रोटरी क्लब अपना मेघनगर को रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3040 के द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण, न्यू क्लब सामाजिक सेवा जैसे आदि अलग अलग-अलग विधा के 35 अवार्ड से नवाजा गया।
रोटरी क्लब अपना मेघनगर के संस्थापक अध्यक्ष भरत मिस्त्री को बेस्ट आउटस्टैंडिंग रोटेरियन के अवार्ड रोटरी मंडल 3040 द्वारा पुर्व गवर्नर श्री जिनेन्द्र को सम्माननीय किया गया।
आपको बताते हुए गर्व महसूस करता हुं की यह अवार्ड पूरे रोटरी मंडल 3040 में केवल दो लोगों को ही मिला है जिसमें भरत मिस्त्री का नाम प्रथम श्रेणी में लिया गया वर्तमान सचिव माया शर्मा को बेस्ट कपल रोटेरियन के लिए एवं बहादुर सिंह चौहान को रोटरी फाऊंडेशन में विशेष योगदान हेतु मैमेंटो से सम्मानित किया।
बड़े ही गर्व का पल रहा है जब डिस्ट्रिक्ट सेरेमनी में रोटरी क्लब अपना मेघनगर का नाम बार बार मंच से पुकारा जा रहा था ओर मंच पर बुलाकर अवार्ड से नवाज़ा गया। हमें गर्व है रोटरी क्लब अपना मेघनगर पर की हमारे सभी रोटेरियन द्वारा किए गए सेवा प्रकल्पौ पर एवं विशेष कर भरत मिस्त्री पर अवार्ड सेरेमनी कार्यक्रम भोपाल के अमेरग्रीन पार्क में आयोजित उक्त कार्यक्रम में नवनिर्वाचित अध्यक्ष चंदनबाला शर्मा, एवं सचिव माया शर्मा, के नेतृत्व में रोटरी क्लब के जयंत सिंघल बहादुर सिंह चौहान भरत मिस्त्री सहभागिता ने की।
अलग अलग विधा के कार्यों के लिए इनको प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया
जिसमे हितेंद्र खतेडिया, मयंक रांका, विनोद बाफना, जयंत सिंघल, मांगीलाल नायक, महेश प्रजापति, निलेश भानपुरीया,माया शर्मा, भरत मिस्त्री, आदि का
हम धन्यवाद् ज्ञापित करते हैं रोटरी डि. 3040 DG SIR रोटे. जिनेन्द्र जैन व टीम 3040 एवं सभी रोटेरियन साथियों को बहुत बहुत धन्यवाद रोटरी क्लब अपना के सम्मानित होने पर नगर के गणमान्य नागरिकों परिजनों इष्ट मित्रों ने रोटरी क्लब अपना के सदस्यों को बधाई व शुभकामनाएं दी है साथ ही सोशल मीडिया पर बधाई एवं शुभकामनाएं देने वालों का सिलसिला जारी है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.