किसानों की समस्याओं को लेकर एमपीजे ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन | New India Times

मकसूद अली, ब्यूरो चीफ यवतमाल (महाराष्ट्र), NIT:

किसानों की समस्याओं को लेकर एमपीजे ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन | New India Times

महाराष्ट्र के किसानों की समस्याओं को हल किये जाने की मांग को लेकर एक ज्ञापन जिलाधिकिारी के माध्यम से प्रदेश के सीएम देवेंद्र फडणवीस कौ सौपा गया है। यह ज्ञापन मुव्हमेंट फॉर पीस अँड जस्टीस फॉर वेलफेअर (एमपीजे) ने जिलाधिकारी को 24 दिसंबर को सौंपा।

आज देश में किसान अपने अस्तित्व की लढाई लड रहा है। किसान व खेत मजदुर की आर्थिक स्थिति दयनिय है, वह अकाल से त्रस्त है, सिंचाई की व्यवस्था नहीं है, बोरींग के पानी का उपयोग करने के लिए बिजली नहीं है, फसल को उचित दाम नहीं मिलते, जंगली जानवर फसल का नुकसान करते हैं, वन अधिकारी उनकी कुछ नहीं सुनता, किसान कर्ज के बोज तले दबा है।

किसानों की समस्याओं को लेकर एमपीजे ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन | New India Timesजब-जब किसी राज्य में किसान आंदोलन होता है, तब-तब स्वामीनाथन कमेटी की सिफारिशों का मुद्दा चर्चा में आता है। किसान संगठन लंबे समय से स्वामीनाथ कमेटी की सिफारिशों को लागू किए जाने की मांग करते रहे हैं लेकीन हमेशा किसानों को ठगती रही है सरकारें, कभी लागू नहीं हुई स्वामीनाथन कमेटी की सिफारिशें इसलिए एमपीजे ने स्वामिनाथन आयोग लागू करने की भी मांग की है। विगत दस वर्ष में जिन किसानों ने आत्महत्या की है उनके परिवार को पांच लाख रूपये नुकसान भरपाई देने, एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने, उत्पादन खर्च के 50 प्रतिशत हमी भाव लागु करने, बिनाशर्त किसानो को कर्जमाफी आदी मांगों का समावेश इस ज्ञापन में है।

इस अवसर पर एमपीजे जिला अध्यक्ष प्रोफेसर सैय्यद मोहसिन, महिला विंग अध्यक्षा समीना खालिक शेख, वसीम खान, खालीक शेख, शोएब साहिर नदीम पटेल, सैय्यद मुजाहिद, एहतेशाम साहिर, रियाज हूसैन सिद्दीकी, जिया मिनाई, काशीनाथ राठौर तथा शेतकरी वारकरी संघटना के अध्यक्ष सिकंदर शाह भी मौजुद थे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading